आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में करोड़पति तो सभी बनना चाहते हैं। लेकिन सही आईडिया और सही निवेश बहुत कम लोगों को ही पता है और ऐसे ही लोग जिंदगी में आगे बढ़ पाते हैं और अपने मुकाम को हासिल कर पाते हैं। हम आपको बताएंगे कि कैसे सबसे छोटे अमाउंट को सही तरीके से इन्वेस्ट कर अपना फ्यूचर सिक्योर करें और करोड़पति बनने का सपना भी पूरा करें।
मिडिल क्लास फैमिली भी बन सकती है करोड़पति…
भारत में रहने वाले हर मिडल क्लास फैमिली का यह सपना होता है कि वह करोड़पति बने और उसका खुद का अपना बंगला हो गाड़ी हो और अपने बच्चों का फ्यूचर सिक्योर कर सके। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं,? तो हम बताएंगे आपको करोड़पति बनने का तरीका
करोड़पति बनने के लिए मोटी रकम की आवश्यकता नहीं है एक छोटी सी रकम को लंबे समय तक निवेश कर करोड़पति बन सकते हैं।
10 से 20 रुपए रोजाना जमा कर बन सकते हैं करोड़पति…
भारत में मिडिल क्लास फैमिली की संख्या सबसे अधिक है और उनके लिए रोजाना 10 से 20 रुपए बचाना कोई बड़ी बात नहीं है।10 रुपए महीना बचा कर प्रतिमाह 300 रुपए इकट्ठा कर मूचुवल फंड में एसआईपी करें। अगर आप 300 रुपए प्रतिमाह 35 साल तक लगातार जमा करते हैं तो उस पर 18 परसेंट रिटर्न मिलेगा जो 35 साल में लगभग आपको 1.1 करोड़ रुपए मिलेंगे।
20 से 25 हजार महीने कमाने वाले भी कर सकते हैं निवेश…
यदि आप जॉब कर रहे हैं और आपकी सैलरी 20 से 30 हजार के अंदर है तो आपके लिए 500 रुपए प्रति माह बचाना कोई बड़ी बात नहीं होगी। और 500 रुपए बचाकर आप मुचल फंड में लंबी अवधि के लिए एसआईपी करें अगर आप ऐसा करते हैं तो जीतनी लंबी आपकी अवधि होगी उतना ही ज्यादा मुनाफा होगा।
शेयर बाजार में गिरावट से नहीं घबराए निवेशक…
शेयर शेयर बाजार गिरने पर या शेयर बाजार की मार्केट डाउन होने पर इसका असर मूचुवाल फंड में भी देखने को मिलता है लेकिन इससे निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है। हालांकि ऐसे समय में निवेशक घबराकर एसआईपी करना बंद कर देते हैं जिससे निवेश नहीं होता और उनकी अवधि टूट जाती है जिससे निवेशकों को शेयर बाजार के गिरे हुए मार्केट में काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इस नुकसान से बचने के लिए शेयर बाजार के गिरने पर भी आपको निवेश जारी रखना है। जिस से गिरा हुआ शेयर मार्केट कवर हो जाए। और आपका निवेश आपको प्रॉफिट पहुंचा सके।