धर्म

जानिए यह है दुनिया का सबसे अमीर मंदिर, 10.25 टन सोना सहित कितने लाख करोड़ की है कुल संपत्ति…

दुनिया की सबसे अमीर मंदिर तिरुपति तिरुमला के वेंकटेश्वर मंदिर माने जाते हैं इस मंदिर के पास लगभग 10.25 टन सोना और लगभग 2.5 लाख करोड़ की संपत्ति दर्ज की गई है। कई बड़ी कंपनियों के नेट वर्थ से ज्यादा इस मंदिर के नाम संपत्ति और धन दौलत है

ऐसे होता है मंदिर के धन में इजाफा…

तिरुमला तिरुपति बटेश्वर स्वामी मंदिर के पास 10.25 टर्न सोना और लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति शामिल है इसीलिए इस मंदिर को दुनिया की सबसे अमीर मंदिर कहा जाता है।
तिरुपति तिरुमला मंदिर में आय का प्रमुख स्रोत भक्तों द्वारा चढ़ाया गया चढ़ावा है। इस मंदिर में चढ़ावे से सालाना अरबों रुपए का फायदा होता है। इस मंदिर के चढ़ावे में भक्तों द्वारा श्रद्धा पूर्वक दिए गए सोना चांदी धन, भूमि भवन आदि प्रॉपर्टी है। मंदिर प्रशासन के अनुसार देश के अन्य हिस्सों में प्रॉपर्टी और भवन मंदिर के नाम है। तिरुमला मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि मंदिर में चढ़ाए गए धन और सोने से मंदिर का सबसे ज्यादा राजस्व बढ़ता है ।

बैंक के ब्याज से मंदिर के धन में होता है इजाफा…

बैंकों में जमा धनराशि पर मिले ब्याज दर से भी तिरुपति तिरुमला मंदिर की सम्पत्ति में अच्छी खासी बढ़ोतरी होती है। तिरुपति तिरुमला मंदिर प्रशासन अधिकारियों की माने तो साल 2019 में मंदिर ट्रस्ट के पास 7.3 टन सोना था वहीं साल 2022 में बढ़कर 10.25 टन सोना हो गया। तिरुपति तिरुमला मंदिर का सोना का भारतीय स्टेट बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक के पास जमा है। 9.8 टन सोना एसबीआई बैंक के पास और बाकी इंडियन ओवरसीज बैंक के पास जमा है जिससे मंदिर ट्रस्ट को काफी मुनाफा होता है।

तिरुपति तिरुमला मंदिर के नाम है इतनी अचल संपत्ति…

तिरुमला तिरुपति मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों की मानें तो लगभग 7000 करोड़ की 900 से अधिक की संपत्ति मंदिर के नाम है। मंदिर की प्रॉपर्टी तमिलनाडु आंध्र प्रदेश तेलंगाना उड़ीसा हरियाणा महाराष्ट्र और दिल्ली तक फैली है। साल 2022-23 में तिरुमला मंदिर ने 3100 करोड़ रुपए का बजट पेश करते हुए बताया कि इस साल मंदिर को ब्याज से 668 करोड़ रुपए का मिलने का अनुमान है।मंदिर प्रशासन ने बताया कि इस साल मंदिर को प्रसाद द्वारा 1000 करोड़ रुपए की आय का अनुमान है।दुनिया की सबसे अमीर मंदिर तिरुपति तिरुमला के वेंकटेश्वर मंदिर माने जाते हैं इस मंदिर के पास लगभग 10.25 टन सोना और लगभग 2.5 लाख करोड़ की संपत्ति दर्ज की गई है। कई बड़ी कंपनियों के नेट वर्थ से ज्यादा इस मंदिर के नाम संपत्ति और धन दौलत है

 

 

Related Posts

No Content Available

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *