About us

Trend Bharat क्या है ?

Trend Bharat एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर आपको देश – दुनिया और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग सभी खबरों की सटीक जानकारी समय पर प्राप्त होती हैl हम कोशिश करते हैं की सभी जरूरी खबरें अपने पाठको तक सबसे पहले पहुंचा सकेंl इसके साथ ही सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होती झूठी खबरों के बीच ट्रेंड भारत विश्वशनीयतापूर्ण खबरों का एक बेहतरीन प्लेटफार्म है हम हमारे द्वारा प्रकाशित की गयी सभी खबरों की जानकारी को वेरीफाई करने के बाद ही अपने दर्शको तक पहुंचाते हैl

हमारा उद्देश्य ?

आज कल सोशल मीडिया पर सटीक और विश्वशनीय ख़बरें मिल पाना बेहद मुश्किल हो गया है इसीलिए Trend Bharat टीम का उद्देश्य है की सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही सभी प्रकार की खबरों को अच्छी तरह से जांच परख कर आप सब तक पहुंचा सकेंl जिससे की भ्रामिक खबरों को बढ़ावा न मिले और जनता हर खबर से अपडेट रहेl

हमारी पहुंच –

हम फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, ट्विटर एवं सोशल मीडिया के सभी अन्य प्लेफॉर्म पर मौजूद हैl सोशल मीडिया पर करीब १० लाख से भी अधिक दर्शक हमे फॉलो करते है और लम्बे समय से Trend Bharat से जुड़े हुए है आप भी हमारे साथ जुड़ कर हमारे परिवार का हिस्सा बन सकते हैl