घटना मेरठ की है जहां एक महिला ने शोरूम के सामने ही बीच सड़क पर 5 हजार की साड़ी में आग लगा दी।आपको बता दें कि करवा चौथ पर महिला ने शोरूम से खरीदी थी 5 हजार की साड़ी दो बार पहनने पर साड़ी फट गई जिसको वापस करने आई महिला ने किया हंगामा और बीच सड़क में ही लगा दी साड़ी में आग लगा दी। महिला का आरोप था कि शोरूम द्वारा खरीदी गई साड़ी बेकार निकली और जब महिला इसको वापस करने आई तो दुकानदार बात सुनने को तैयार नहीं थे।
आखिर क्या था पूरा मामला..
यह घटना थाना सदर बाजार मेरठ की है जहां पूल रोड पर एक महिला ने जमकर हंगामा काटा महिला जिसका नाम रीना शर्मा बताया जा है का आरोप था कि करवा चौथ के पहले उसने शो रूम से 5 हजार की साड़ी खरीदी साड़ी एक दो बार पहनने के बाद फट गई और वह महिला जब वापस करने आई साड़ी तो कोई दुकानदार उसकी बात सुन नहीं रहे थे।फिर महिला ने सदर बाजार के बेगम पुल रोड स्थित उत्सव रास साड़ी शो रूम के सामने सड़क पर ही 5 हजार की साड़ी को जला दिया और हंगामा करने लगे। महिला ने कहा साड़ी एक दो बार पहनने पर कई जगह से फट गई जिसको वापस करने मैं शोरूम आई और महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोई भी दुकानदार मेरी बात सुनने को तैयार नहीं था।
हंगामे की सूचना पुलिस को मिलने पर..
जब घटना की खबर मेरठ के थाना सदर बाजार के पुलिस को की गई और जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची महिला ने फिर से हंगामा चालू कर दिया और पुलिस के पहुंचने पर दुकानदार ने महिला से परेशान होकर उससे साड़ी का बिल दिखाकर पैसा वापिस लेने की बात कही तो महिला ने साड़ी काबिल दिखाया और अपने 5 हजार रूपए लिए और तुरंत वहां से चले गए।