वैसे तो उत्तर प्रदेश की राजधानी कही जाने वाली लखनऊ को नवाबों के शहर के नाम से भी जाना जाता है और यहां के लोग कहते है “यह लखनऊ है जनाब यहां चिकन खाया भी जाता है और चिकन पहना भी जाता है” नवाबों के शहर लखनऊ में चिकन आर्ट के फेमस है यहां के धार्मिक स्थल और इसकी सुंदरता घूमने के लिए चार चांद लगाते हैं। लखनऊ भले ही अपनी मॉडर्न सुंदरता के कारण विख्यात हो परंतु आपको यहां पुरानी इमारतें भी देखने को मिलेंगे।
Best tourist place in lucknow :-
बड़ा इमामबाड़ा
बात करें अगर लखनऊ में घूमने की तो उसमें बड़ा इमामबाड़ा का नाम सबसे पहले आता है।या इमामबाड़ा एक ऐतिहासिक इमामबाड़ा है जो 1784 में अवध के प्रसिद्ध नवाब आसफ – उद – दौला द्वारा बनवाया गया था। इस बड़ा इमामबाड़ा को असफी मस्जिद के नाम से भी जाना जाता है। इस परिसर में दो बड़े प्रवेश द्वार हैं जो आपको मेन हाल तक ले जाएगा। इसके मेन हॉल का गुंबज दुनिया का सबसे बड़ा गुंबजदरा कच्छ माना जाता है जिसमें एक भूलभुलैया और बहते पानी की बावड़ी है जो इसकी सुंदरता में चार चांद लगाते हैं।
लखनऊ चिड़ियाघर
71 एकड़ से अधिक के क्षेत्र में फैले लखनऊ का चिड़ियाघर लखनऊ में घूमने के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र में से एक है लखनऊ के चिड़ियाघर का उद्घाटन 29 नवंबर 1921 को हुआ था
लखनऊ का यह चिड़ियाघर नवाब वाजिद अली शाह जूलॉजिकल गार्डन के नाम से भी जाना जाता है। जिसके अंदर बहुत सारे जंगली और पालतू जीव जंतु देखे जा सकते हैं बात अगर लखनऊ चिड़ियाघर में सेवाओं की करें तो इसके अंदर नौका,विहार बैटरी वाहन, टॉय ट्रेन, की सवारी आदि सेवाएं उपलब्ध है जो आपको फुल इंजॉय देगा।
चंद्रिका देवी मंदिर
बात अगर चंद्रिका देवी मंदिर की करे तो यह गोमती नदी के किनारे स्थित होने के कारण अत्यंत ही मनोरम एवं सुंदर दिखाई पड़ता है यही कारण है कि भक्तों को यह मंदिर अपनी और आकर्षित करता है इस मंदिर में देवी चंडी के 3 सिर वाले पत्थर की एक मूर्ति है जो लगभग 300 साल पुराना है यही कारण है कि भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना रहता है और नवरात्रि के समय यहां की भीड़ देखने लायक होती है।
छतर मंजिल
गाजी- उद – दिन – हैदर द्वारा बनवाया गया या महल गोमती नदी के किनारे स्थित होने के कारण अत्यंत ही सुंदर दिखाई पड़ता है। छतर मंजिल लखनऊ के सबसे लोकप्रिय इमारतों में शुमार है। जिसे अंब्रेला पैलेस के नाम से भी जाना जाता है बताया यह जाता है कि लखनऊ के महान नवाब इसी महल में रहा करते थे। यह इमारत भारतीय और यूरोपीय स्थापत्य शैली का अद्भुत मेल है जो इसकी सुंदरता को चार चांद लगाता है।
अंबेडकर पार्क
107 एकड़ से अधिक के एरिया में फैला ये पार्क लखनऊ में सैलानियों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है जो अपनी सुंदरता के कारण जाना जाता है इस पार्क में अंबेडकर स्तूप और 62 हाथियों की मूर्ति इसकी सुंदरता को चार चांद लगाते है।
गोमती रिवर फ्रंट पार्क
गोमती नदी के किनारे 2 किलोमीटर के क्षेत्र में मैं बना गोमती रिवरफ्रंट लखनऊ की सुंदरता को चार चांद लगाता है। इस पार्क में आप अपनी फैमिली दोस्त सबके साथ जा सकते हैं। शाम के समय इसका संगीतमय फव्वारा चोट में लगे किसी मलहम की तरह कार्य करते हैं।