कुछ नया

Brain Stroke इन वजहों से आ सकता है , एक्सपर्ट से जाने इससे बचाव के तरीके

Brain stroke: देशभर में ब्रेन स्ट्रोक के इन दिनों काफी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं दिमाग में होने वाला यह स्ट्रोक बहुत ही गंभीर बीमारी है.एक बार ब्रेन स्ट्रोक का स्वास्थ्य पर प्रभाव लंबे समय तक बना रहता है और कई बार तो यह बहुत सारी बीमारियों का भी कारण बन सकता है।

हमारे दिमाग का काफी हिस्सा ब्रेन स्ट्रोक के दौरान क्षतिग्रस्त हो जाता है और कई बार यह विकलांगता और मौत का भी कारण बन सकता है.दुनिया भर में हर साल विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक 15 मिलियन से ज्यादा लोग ब्रेन स्ट्रोक की चपेट में आ जाते हैं।
इस खतरनाक बीमारी से हर साल 5 मिलियन से ज्यादा मरीजों की मौत हो जाती है.

प्रियंका सहरावत दिल्ली स्थित एम्स की न्यूरोलॉजी विभाग की डीएम ने यह जानकारी दी है कि ब्रेन स्ट्रोक किन कारणों से होता है और इससे कैसे बचा जा सकता है।
डॉ प्रियंका सहरावत,MD Med,DM न्यूरोलॉजी का कहना है कि brain stroke हमारे देश में उभरती हुई सबसे बड़ी health emergency कंडीशन है.डॉ प्रियंका का कहना है कि जागरूकता में कमी के कारण ही भारत में लगभग 1 स्टोन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। उनका कहना है कि वक्त रहते अगर हम ब्रेन स्ट्रोक के लक्षणों को ध्यान में रखते हैं तो इससे बचाव किया जा सकता है।

ब्रेन स्ट्रोक के लक्षण -brain stroke symptoms

बेन स्ट्रोक से पहले किसी व्यक्ति में यह लक्षण दिखाई देते हैं

1. दोनों आंखों या एक आंख में देखने में अचानक परेशानी होना।
2. अचानक भ्रम समझने या बोलने में परेशानी होना।
3. बिना किसी कारण सिर में दर्द या आंखो के ऊपर वाले हिस्से पर दर्द का महसूस होना।
4. अचानक हाथ और पैर का सुन्न पड़ना या फिर कमजोरी का महसूस होना।

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *