ट्विटर का मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने लिया यह बड़े फैसले कई बदलाव भी कर दिए। दरअसल जबसे Elon Musk ट्विटर के नए मालिक बने हैं तब से पैसे कमाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं उन्होंने कहा है यदि अगर आपको ट्विटर Blue Tick में बने रहना है तो उसके लिए 8 डालर यानी लगभग 650 भारतीय रुपया देना होगा।
ट्वीट कर एलन मस्क ने दी जानकार
ट्विटर का मालिक बनते ही Elon Musk ले लिए कई बड़े फैसले पराग अग्रवाल को बाहर करने के बाद Elon Musk ने कहा अगर ट्विटर ब्लू टिक लेना है तो देने ही पड़ेंगे पैसे। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा यदि ट्विटर में ब्लूटिक लेना है तो 8 डालर रुपए प्रति महीने देने होंगे और Blue Tick कोई भी पैसे देकर ले सकता है Blue Tick लेने वाले को कई बेनिफिट्स भी दिए जाएंगे
Twitter चार्ज देने के बाद मिलेगी कई सुविधाएं
ट्विटर के नये मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने बताया कि पैसे देकर पढ़े जाने वाले आर्टिकल टि्वटर ब्लू टिक चार्ज देने के बाद आप फ्री में पढ़ सकते हैं और रिप्लाई भी कर सकते हैं इसमें आने वाले ऐड भी आपको नहीं मिलेंगे। टि्वटर ब्लू टिक चार्ज देने के बाद आप लंबी वीडियो और ऑडियो भी पोस्ट कर सकते हैं इसके साथ और भी कई सुविधाएं दी जाएंगे। इसके साथ ही एलन मस्क ने बताया कि ट्विटर के इस नए नियम के खिलाफ कई ट्वीट्स भी आ रहे हैं लेकिन यदि आपको टि्वटर में ब्लूटिक लेना या ब्लू टिक पर बने रहना है तो 8 डालर प्रति महीने देने ही पड़ेंगे
ट्विटर के नए मलिक मौजूदा Blue Tick नियम को बताया है बकवास
ट्विटर के नए मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने ट्विटर के मौजूदा ब्लू टिक नियम को बकवास बताया। नए नियम के साथ कोई भी पैसे देकर ब्लूटिक ले सकता है भारत में ब्लूटिक लेने के लिए ट्विटर को ₹299 से लेकर ₹499 प्रति महीने तक देना पड़ सकता है। हालांकि अधिक जानकारी के लिए इंतजार करना होगा लेकिन टि्वटर में ब्लू टिक लेने के लिए पैसे देने ही पड़ेंगे।