आज हम बात कर रहे है पंजाबी सिंगर और कांग्रेसी नेता सिद्धू मूसेवाला के मर्डर मिस्ट्री की जिसकी जिम्मेदारी मशहूर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक फेसबुक ट्वीट के माध्यम से लिया है,आइए जानते हैं कौन है लॉरेंस बिश्नोई और किस घटना के बाद यह अधिक चर्चित हुए..
लॉरेंस बिश्नोई कौन है?
बात करें अगर प्रारंभिक जीवन की तो लॉरेंस बिश्नोई शुरू में ऐसा नहीं था लॉरेंस बिश्नोई का जन्म 1992 में राजस्थान के अबोहर में हुआ था और इनके पिता लबिंदर सिंह एक पुलिस कांस्टेबल और माता Housewife थी।
यह बात उस समय की है जब विश्नोई कॉलेज में पढ़ता था। और उसी समय कॉलेज द्वारा आयोजित छात्र संघ चुनाव में हिस्सेदारी लेकर लॉरेंस बिश्नोई चुनाव में खड़ा हुआ और चुनाव हार गया जिसके कारण कॉलेज में गैंगवार हुआ और उस लड़ाई में विश्नोई ने अपनी प्रेमिका को खो दिया जिसके कारण बदले की आग ने एक नए लॉरेंस बिश्नोई को जन्म दिया और वह जुल्म की दुनिया की ओर बढ़ता गया।
बताया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा में बैठे इसके मित्र Goldy Brar ने मिलकर सिद्दू मूसेवाला को सुपारी दे कर मरवाया है क्योंकि गोल्डी बराड़ के फेसबुक ट्वीट के अनुसार यह स्पष्ट होता है और यह भी बताया गया कि उसका बदला पूरा हुआ, मूसेवाला का नाम हमारे भाई विक्रमजीत सिंह मिड्दुखेड़ा और गुरलाल बराड़ की हत्या में सामने आया, लेकिन पंजाब पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
सलमान खान को जान से मारने की धमकी
लॉरेंस बिश्नोई का नाम चर्चा में तब आया जब वह बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे दी बताया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई समाज से ताल्लुक रखते हैं और विश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है। सलमान खान के ऊपर काले हिरण को मारने का दोषी मानते हुए लॉरेंस बिश्नोई ने दे दिया था सलमान खान को जान से मारने की सुपारी। 2018 में बेंगलुरु से पकड़ा गया बिश्नोई का शूटर सम्पत नेहरा ने इसका खुलासा किया।
हत्या रंगदारी ड्रग्स तस्करी जमीन कब्जा जैसे जुल्म को लॉरेंस ग्रुप अंजाम देता था,जेल में बैठकर संगीन जुर्म को अंजाम देने वाला Lawrence Bishnoi जुल्म की दुनिया के और भी बहुत सारे काम करता है। जिसमें रंगदारी ड्रग तस्करी और जमीनों में कब्जा करना मुख्य है। बिश्नोई के अंतरराष्ट्रीय तार भी मिले हैं जो चौकाने वाले लगते हैं। अंतरराष्ट्रीय ड्रग ट्रैफिकर अमनदीप मुल्तानी के साथ संबंध हैं मुल्तानी मेक्सिकन ड्रग कार्टेल्स से जुड़ा हुआ है. उसे अप्रैल में American Agency ने Arrest किया था, बिश्नोई का दूसरा इंटरनेशनल कॉन्टेक्ट यूके में रहने वाला मॉन्टी था, जिसके इटालियन माफिया से रिश्ते थे,फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई राजस्थान के अजमेर जेल में बंद है और यहीं से गैंग चलाता है।
सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर देता है जुल्म को अंजाम..
आप को बता दे की राजस्थान के अजमेर जेल में बंद होने के बाद भी देश के सबसे बड़े गंगेस्टैरो में सुमर बिश्नोई WhatsApp के जरिए लेता है सुपारी और जेल में ही रह कर अपने गुर्गों द्वारा सभी संगीन अपराधों को अंजाम देता है। और इसका खुलासा भी वह अपने Facebook ट्वीट करके देता है हत्या रंगदारी ड्रग्स तस्करी जमीन कब्जा जैसे जुल्म को देता था।