पिछले दो-तीन दिनो से अडानी ग्रुप के शेयर मे काफी गिरावट देखने को मिला है। बताया ये जा रहा है कि ये गिरावट अफवाह फैलने जी वजह से देखने को मिल रहा है।
अडानी ग्रुप के साथ-साथ सरकारी बैंक और इंश्योरेंस कंपनियों के भी शेयर मे भराई गिरावट देखने को मिला है
क्या है मामला? आइए जानते हैं …
लगातर दूसरे दिन भी अडानी ग्रुप के शेयर मे गिरावट होने के बाद इसका प्रभाव बैंक और फाइनेंसियल शेयर मे साफ़ देखने को मिला है,क्योंकि सरकारी बैंक ने अडानी ग्रुप को लगभग 80,000 करोड़ रुपये का कर्ज दे रखा है। वही दूसरी ओर अडानी ग्रुप का फाइनेंस कंपनी LIC मे लगभग 70,000 करोड़ का निवेश भी है। बताय ये जा रहा है कि बैंक द्वारा दिया गया कर्ज डूबने की आशंका के कारण ही यह भारी गिरावट देखने को मिला है,जिसमें सबसे भारी गिरावट बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर मे लगभग 7 फीसद से भी अधिक की गिरावट आई,और वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर मे लगभग 4.99 फीसद की गिरावट देखने कों मिला हैं। देश की सबसे बड़ी फाइनेंस कंपनी LIC के शेयर मे भी भारी गिरावट हुई जो लगभग 3.25 फीसदी रही।
मार्केट मे फैले अफवाहों के कारण बैंकों और फाइनेंस कंपनी के शेयर मे हो रही है गिरावट WealthMills Securities Pvt. के चीफ मार्केट स्ट्रैटजिस्ट क्रांति बाथिनी के द्वारा यह बटाया गया। इन्होंने बटाया की
अडानी ग्रुप के बारे मे बाजारो मे जो नेगेटिव अफवाह फैले है उनकी वज़ह से बैंकों और फाइनेंस कंपनी के शेयर मे गिरावट देखने को मिल रहा है ।
अडानी ग्रुप पर आई एक रिपोर्ट की माने तो इस ग्रुप पर बैंकों का कुल 38 फीसदी कर्ज है और वही कमर्शियल पेपर्स का 37 पर्सेंट और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन का 11 फीसदी है। साल 2022 मे अडानी ग्रुप के ऊपर लगभग 2 लाख करोड़ का कर्जा था,जिसमें लगभग 80 हज़ार करोड़ रुपये बैंकों द्वारा दिया गया कर्ज था
कितना कर्ज है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का..
आप को बता दे के कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने अपने एक बयान मे बताया कि प्राइवेट बैंक की तुलना मे अडानी ग्रुप को सरकारी बैंकों ने आधिक कर्ज दिया है जिसमें अकेले SBI ने लगभग 40 फीसदी कर्ज दिया है। जयराम रमेश ने बताय की ऐसे मे उन लोगों को अपना रुपया खोने का डर है,जिन्होंने अपनी मेहनत की कमाई बैंकों मे जमा कर दिया है। उन्होंने ये भी कहा कि ये जो अफवाहें फैली है ये सही साबित हो गयी तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जैसे बड़े बैंक को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है,क्योंकि प्राइवेट बैंकों की तुलना मे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अडानी ग्रुप को आधिक कर्ज दिया है। वही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कहना है कि उनके द्वारा अडानी ग्रुप को दिया गया कर्ज लिमिटेड है लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि कितना कर्ज अडानी ग्रुप को दिया गया है ।