मनोरंजन

Noida में घूमने के लिए बढ़िया जगह | Noida Best Visiting Places | Trend Bharat 

आज के समय में नोएडा अपने सौंदर्यकरण, चौड़ी सड़कों, बड़ी – बड़ी गगनचुंबी इमारतों, विश्व विख्यात कॉरपोरेट ऑफिस, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, इंटरनेशनल स्टेडियम और मेट्रो नेटवर्क के लिए देशभर में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। लेकिन आज के इस लेख में हम बात करेंगे दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण शहर नोएडा के कुछ ऐसे खास स्थानों के बारे में जो आपके और आपके चाहने वालों के घूमने के लिए बेहतरीन स्थान हो सकते है।

नोएडा में घूमने में कुछ प्रमुख स्थान :-

1. साईं मंदिर सेक्टर 61 नोएडा – 

साईं बाबा को समर्पित यह मंदिर नोएडा के सबसे प्रमुख मंदिरों में से एक है। यह मंदिर साईं बाबा का एक भव्य मंदिर है जिसमे गुरुवार के दिन भक्तो की भारी भीड़ देखने को मिलती है। यह मंदिर सफेद मार्बल के पत्थरों से बेहद खूबसूरत ढंग से बनाया गया है। यहां पर मंदिर द्वारा संचालित धर्मार्थ औषधालय में रोजाना 100 से अधिक मरीजों का मुफ्त इलाज भी किया जाता है। इसके अतरिक्त मंदिर द्वारा धर्म कर्म के अनेकों कार्य कियें जाते है। यह मंदिर नोएडा के सेक्टर 61 में स्थित है।

2. बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट –

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट फॉर्मूला वन ड्राइविंग रेस के लिए बनाया गया था जो 10 किलोमीटर के एरिया में फैला हुआ है। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में अभी तक कई बड़े इंटरनेशनल इवेंट ऑर्गेनाइज किए जा चुके हैं। यह सर्किट सेक्टर 25 ग्रेटर नोएडा में स्थित है।

3. राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल –

यमुना के किनारे पर बना हुआ प्रेरणा स्थल नोएडा में घूमने के लिए एक प्रमुख स्थान है। इस स्थल के अंतर्गत बना खूबसूरत बगीचा करीब 82 एकड़ में फैला हुआ है वहीं लाल पत्थरों से बना राष्ट्रीय दलित स्मारक करीब 33 एकड़ में फैला हुआ है। इस स्थल को बेहद ही खूबसूरत और आकर्षक बनाया गया हैं जिस कारण रोजाना हजारों में संख्या में लोग यहां पर घूमने के लिए आते है। इस स्थल को एंट्री फीस मात्र 10 रुपए है। यह स्थल सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है। यह स्थल नोएडा के सेक्टर 95 में स्थित है यहां पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन नोएडा सेक्टर 15 है।

4. ओखला बर्ड सेंचुरी –

यमुना के किनारे बैठकर ताजी हवा और खूबसूरत पक्षियों को देखते हुए अपना कीमती वक्त बिताने के लिए ओखला बर्ड सेंचुरी से बेहतरीन जग कोई अन्य हो ही नही सकती है। दिल्ली एनसीआर में शायद ही इससे खूबसूरत जगह कोई और हो, यहां पर 300 से भी अधिक अलग अलग प्रजाति के पक्षी पाए जाते है जिनमें से अधिकतर पक्षी प्रवासी होते है। यहां की एंट्री फीस मात्र 30 रुपए है लेकिन यदि आप कैमरा लेकर यहां पर जाते है तो उसके लिए आपको 500 रुपए अलग से देने पड़ते है। यह स्थान नोएडा सेक्टर 95 में स्थित है। यहां पहुंचने के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन ओखला बर्ड सेंचुरी है।

5. अट्टा मार्केट –

नोएडा की यह मार्केट दिल्ली और अन्य बड़े महानगरों की बड़ी से बड़ी मार्केट को पीछे छोड़ता है। इस मार्केट में आपको छोटी छोटी पटरी पर लगी दुकानों से लेकर बड़े से बड़े ब्रांड के शोरूम तक देखने को मिलते है। यहां पर घर के राशन से लेकर नए से नए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट तक खरीद सकते है। इसके अतरिक्त ब्रांडेड शूज और लेटेस्ट फैशन के लिए भी यह मार्केट काफी मशहूर है। यह मार्केट सेक्टर 18 में स्थित है इस मार्केट तक आने के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन नोएडा सेक्टर 18 है।

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *