युवाओं को उनकी सालों की मेहनत का फल मिल रहा है. आज यानी 20 जनवरी को साल 2023 का पहला रोजगार मिला है जिसमे प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे देश भर में कुल 4000 युवाओं को 71000 युवाओं को सरकारी नौकरी की सौगात दी है और इसी के साथ उन्हें नियुक्ति पत्र भी सौंपा है .पीएम मोदी ने ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हजारों युवाओं को जॉब लेटर दिए हैं.
सरकारी नौकरी पाकर अब सरकारी कर्मचारी बन चुके हमारे देश के युवाओं से पीएम मोदी ने कहा यह 2023 का पहला रोजगार मेला है जो कि 20 जनवरी को आयोजित किया गया है.इसके साथ नए साल की शुरुआत उज्जवल भविष्य की नई-नई उम्मीदों के साथ हुई है.नौकरी पाने वाले हमारे देश के सभी युवाओं और उनके परिवारों को बधाई.
रोजगार मेला NDA,BJP राज्यों में भी शासित
देश में 71000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत सरकार एनडीए और बीजेपी शासित राज्यों में भी लगातार जॉब फेयर का आयोजन कर रही है. इससे यह हुआ कि हमारे युवाओं का सशक्तिकरण हो रहा है और हमारे देश के विकास में उनकी मुख्य भागीदारी सुनिश्चित हो रही है.रोजगार मेले का यह निरंतर आयोजन हमारी सरकार की पहचान बन चुके हैं.यह दर्शाता है कि कैसे हमारी सरकार जो संकल्प लेती है उसे हमेशा ही पूरा करके दिखाती है.
कश्मीर के फैजल शौकत शाह बिहार के दिव्यांग राजू कुमार बंगाल की सुप्रभात और तेलंगाना की वाईसी कृष्णा समेत गवर्नमेंट जॉब पाने वाले युवाओं ने प्रधानमंत्री के साथ अपने संघर्ष और अनुभव शेयर किए हैं।
युवाओं को कौन सी जॉब मिली?
यह रोजगार मेला केंद्र सरकार की 10 लाख भर्ती अभियान का हिस्सा है 2022 में सबसे पहले रोजगार मेले में 71000 और फिर नवंबर 2022 में 71000 युवाओं को पहले ही नौकरियां दी जा चुकी हैं और यह कड़ी का तीसरा जॉब फेयर है इसके जरिए से लोको पायलट ,निरीक्षक, तकनीशियन, जूनियर इंजीनियर, कॉन्स्टेबल, उप निरीक्षक, नर्स शिक्षक ,आयकर निरीक्षक ,डाक सेवक ,सामाजिक सुरक्षा अधिकारी ,एमटीएस ,पिए जैसे पदों पर सरकारी जॉब दी गई हैं।