ट्रेंडिंग न्यूज़नौकरी - पेशामोटिवेशन

संध्या देवनाथन बनी Meta India की हेड, जानिए कब से प्रारंभ होगा इनका कार्यकाल…

फेसबुक की मदर कंपनी मेटा ने 17 तारीख को ऐलान करते हुए संध्या देवनाथन कों अपना वॉइस प्रसिडेंट बनाया है। इससे पहले मेटा इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट अजीत मोहन थे । अजीत मोहन के मेटल छोड़ने के बाद कंपनी ने एलान करते हुए संध्या देवनाथन कों मेटा इंडिया का वाइस प्रेसिडेंट बनाया। और अजीत मोहन ने मेटा इंडिया छोड़कर उनके प्रतिद्वंदी स्नेप ब्रांड को ज्वाइन किया है।

आपको बता दें कि अभिजीत बोस के साथ-साथ कई अन्य लोगों ने भी मेटा की सहयोगी कंपनियों का साथ छोड़ा है। व्हाट्सएप इंडिया के हेड अभिजीत बोस ने भी कम्पनी का साथ छोड़ दिया इसके बाद फेसबुक की मदर कंपनी मेटा इंडिया के डायरेक्टर ऑफ पब्लिक पॉलिसी राजीव अग्रवाल ने भी कंपनी को अपना इस्तीफा दे दिया।

इससे पहले कहां कार्य करती थी संध्या …

फेसबुक की मदर कंपनी मेटा इंडिया के हेड अजीत मोहन के इस्तीफा देने के बाद मेटा इंडिया का हेड संध्या देवनाथन को बनाया गया। इससे पहले संध्या देवनाथन
अपने ही कंपनी के एशिया पेसिफिक मार्केट गेमिंग वर्टिकल पर कार्य कर रहे थे। अब कंपनी ने संध्या देवनाथ अंकों मेटा इंडिया का हेड बनाया है और संध्या देवनाथ 1 जनवरी 2023 से अपना कार्यभार संभालेंगे और इसके साथ संध्या देवनाथन ईएसिया एशिया पैसिफिक के वाइस प्रेसिडेंट डैन नेयरी को रिपोर्ट करेगी।

अजीत मोहन 2019 को बनाए गए थे मेटा इंडिया के हेड…

फेसबुक की प्रतिद्वंदी कंपनी स्नैपचैट को जॉइन करने वाले अजीत मोहन साल 2019 को मेटा इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट बनाए गए थे। वहीं अगर बात संध्या देवनाथ अंकी करे तो संध्या देवना तन फेसबुक मीटर से साल 2016 में जुड़े और जोड़ने के बाद ऐसे कई अदर कंपनियों में काम किया और अंततः साल 2020 में यह फेसबुक कार्य करने लगे और 17 नवंबर को फेसबुक की मदर कंपनी मेटा इंडिया ने ऐलान करते हुए इनको अपना वॉइस प्रेजिडेंट बनाया जो 1 जनवरी 2023 से अपना कार्यभार संभालेंगी।

11 कर्मचारियों को मेटा ने निकालने का किया ऐलान…

घाटे में चल रही फेसबुक की मदर कंपनी मेटा इंडिया उभारने के लिए फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने बड़ा फैसला लेते हुवे कंपनी के 11 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। आगे बताते हुए मार्क जुकरबर्ग ने कहा कंपनी की कमाई में भारी गिरावट कंपनी में तकनीकी संकट के कारण यह कड़ा फैसला लिया गया।

Related Posts

1 of 2

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *